Raza Murad, Manpreet Kaur and Mohit Bhagel will be the key characters of this movie.

These days there is a tremendous trend for new and unique titles of Bollywood films. An unique movie titled “ek chaddi 4 Yaar”was launched in Mumbai recently. All the film’s actors including film director Vicky Chopra and chief guest Raza Murad were present on the occasion of the Muhurat of this movie, which was going to be made under the banner of Chopra Productions. There was also a huge crowd of media in the event held at the Tassel Studios located in Andheri, Mumbai.

Producer Anjana Chopra’s film has been written by Manpreet Kaur, She is playing the Female Lead in the movie. Actually, this film is the story of 4 friends, the way we say chaddy buddy or langotiya yaar, its story is based on this.

   

In the film, Mohit Bhagel plays Golu’s character, Paras Chadha plays Chintu, Sunny Sachdeva is playing the role of Aditya, Suchit Vikram is playing the role of Love. Ankita Tomar plays the role of Kavya in the movie and Manpreet Kaur plays Naina. The film’s shooting will start from March 15th, it will be filmed in Delhi and Mumbai, and by November it will be release.

Vicky Chopra, who has made several short films, is starting his journey as a director of feature films through this film. Vicky Chopra says, “The story of this movie revolves around friendship, earlier there was the friendship between the people and friendship were shown in films also, this film shows the same spirit of friendship in today’s fast paced time.”

Manpreet Kaur, who played the role of Riya in the TV show ‘behad’, has also worked in the ad films of VIP bags. Manpreet, who has written stories of several short films with Vicky Chopra, has been very fond of writing. When Vicky asked him to write the story of a comedy movie, he wrote the story of this film. Manpreet Kaur told that the film is a comedy and it has a lot of turn and twist in the story.

Raza Murad, Pankaj berry, Karan Sahoo have an important roles in this film.

निर्देशक विक्की चोपड़ा की कॉमेडी फिल्म “एक चड्डी 4 यार” का शानदार मुहूर्त

फिल्म में रजा मुराद, मनप्रीत कौर और  मोहित बघेल के अहम किरदार होंगे

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के नए और अनोखे नाम रखने का ट्रेंड चल रहा है। इसी कड़ी में एक अनोखी फिल्म का मुहूर्त मुंबई में पिछले दिनों किया गया जिसका नाम है “एक चड्डी 4 यार”। चोपड़ा प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के निर्देशक विक्की चोपड़ा और चीफ गेस्ट रजा मुराद सहित फिल्म के तमाम कलाकार मौजूद थे। अंधेरी मुंबई में स्थित तस्सेल स्टूडियो में हुए इस इवेंट में मीडिया की भी भारी भीड़ मौजूद थी।

प्रोड्यूसर अंजना चोपड़ा की इस फिल्म की स्टोरी रायटर मनप्रीत कौर हैं और  वही इस फिल्म में फीमेल लीड प्ले कर रही हैं।  यह फिल्म दरअसल 4 दोस्तों की कहानी है, हम जिस तरह चड्डी बडी या लंगोटिया यार कहते हैं, इसकी कहानी इसी पर बेस्ड है इसलिए इसका नाम एक चड्डी चार यार रखा गया है।

फिल्म में मोहित बघेल गोलू का किरदार प्ले कर रहे हैं, पारस चड्ढा चिंटू का किरदार निभा रहे हैं, सनी सचदेवा आदित्य का रोल अदा कर रहे हैं, सूचित विक्रम लव की भूमिका निभा रहे हैं। हिरोइनों में अंकिता तोमर काव्या का रोल और मनप्रीत कौर नैना का किरदार निभा रही हैं।  फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से शुरू होगी, दिल्ली और मुंबई में इसे फिल्माया जाएगा जबकि नवम्बर तक इसे रिलीज़ करने का प्लान है।

कई शॉर्ट मूवीज बना चुके विक्की चोपड़ा इस फिल्म के जरिए फीचर फिल्मों के डायरेक्टर के रूप में अपना सफर शुरु कर रहे हैं। बकौल विक्की चोपड़ा “इस फिल्म की कहानी दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है। पहले लोगों में सच्ची दोस्ती होती थी और फिल्मों में भी दोस्ती दिखाई जाती थी। यह फिल्म दोस्ती के उसी जज्बे को आज के फास्ट दौर में दिखाती है। ”

टीवी शो बेहद में रिया का किरदार निभा चुकी मनप्रीत कौर ने वीआईपी बैग्स के एड में भी काम किया है। विक्की चोपड़ा के साथ कई शॉर्ट फिल्मों कि कहानियां लिख चुकी मनप्रीत को लिखने का बेहद शौक रहा है। जब विक्की ने उन्हें एक कॉमेडी फिल्म की कहानी लिखने को कहा तो उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी। मनप्रीत कौर ने बताया कि फिल्म कॉमेडी है और इसकी कहानी में बहुत टर्न और ट्विस्ट है। साथ जीने मरने वाले चार दोस्तों की एक प्यारी सी कहानी इसमें बयान की गई है।

इस फिल्म में रजा मुराद का भी एक अहम रोल होगा। साथ ही पंकज बेरी, करण साहू भी इसमें महत्वूर्ण भूमिका में होंगे

By admin