WEE – Women Entrepreneurs Enclave and E4BM – Enclave for Business Men organized “Business Conclave & Networking Meet” on 30th Aug at VITS Hotel in Mumbai. The idea behind the event was to integrate Corporate & the Business Community. The event started with inauguration by International Celebrity Anchor Ms. Simran Ahuja, Defence Expert Major Mohommed Ali Shah, World renowned Violonist Ms. Sunita Bhuyan and Corporate Sales coach Dr. A. K Garg along with WEE’s Chairperson Chaitali Chatterjee who is also Owner of ShreOM Communications and Solutions which managed the entire event and invited 28 Speakers.

The Keynote Speakers of the Event were Mr. Vikram Kamat, Founder Chairman of VITS Kamats group and Mr. Rajesh Sarkar Manik, HR Director of Deloitte. It followed by introductions of WEE’s Core tem and supporters. There was official launch of E4BM which is platform for Men Entrepreneurs to promote their business which is again brainchild of Chaitali Chatterjee.

                 

Throughout the day Entrepreneurs from varied fields presented themselves and the Experts spoke on Life Skills, Business Skills, Selling Skills, Leadership Skills and so on. The event continued with Energetic “Conversations between Sharon Prabhakar and Major Mohommed Ali Shah”, Talk by Nandita Puri, Chairperson of Om Puri Foundation, performances by International singer Jeena Earthiva and “Single Woman Show” by renowned Actress Sujata Mehta followed by Networking Dinner. The entire Concept of the event was ideated and curated by Founder of WEE and E4BM Ms. Chaitali Chatterjee. WEE and E4BM helps and supports Entrepreneurs to grow their business together by offering interacting and Networking opportunities, affordable promotional opportunities, marketing and media services.

Presently WEE has 1700+ members in 6 cities – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune and Bangalore.

To join,  email at shreom.scs@gmail.com

बिज़नेस कॉन्क्लेव २०१९, WEE वोमेन्स एन्ट्रप्रेनेर एन्क्लेव एवं E4BM एन्क्लेव फ़ॉर बिज़नेस मेन।

WEE वीमेन एन्ट्रप्रेनर्स एन्क्लेव व E4BM एन्क्लेव फ़ॉर बिज़नेस मेन ने “बिज़नेस कॉन्क्लेव एंड नेटवर्किंग मीट” का आयोजन ३० अगस्त को अंधेरी स्तिथ होटल विट्स में किया। इस आयोजन का मकसद कॉरपोरेट एवं बिज़नेस समुदाय को साथ लाने के उद्देश्य से किया गया।

इस अदभुत आयोजन की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात एंकर सिमरन आहूजा, डिफेंस एक्सपर्ट मेजर मोहम्मद अली शाह, विख्यात वियोलोनिस्ट सुनीता भएन, कॉरपोरेट जगत के कोच डॉ ऐ के गर्ग एवं WEE वी के चैयरपर्सन चैताली चैटर्जी के द्वारा हुई।

चैताली ‘श्री ओम कम्युनिकेशनस एंड सॉल्यूशन्स की कर्ताधर्ता भी है, जिन्होंने पूरे आयोजन को संचालित किया। २८ स्पीकर इसमे अपने व्यक्तव्य रखे, जिनमें विक्रम कामत (फाउंडर, चेयरमैन ऑफ विट्स VITS कामत ग्रुप), राजेश सरकार माणिक (एच आर डायरेक्टर ऑफ डेलॉयट), के पश्चात WEE वी के कोर टीम का इंट्रोडक्शन हुआ। इसके बाद E4BM को लॉन्च किया गया, जिसमें मर्द उद्यमियों को भी शामिल किया गया, क्युओंकी चैताली चटर्जी का मानना है, नारी एवं पुरुष एक दूसरे के बिना अधूरे है, दोनों को एक दूसरे का साथ चाहिए।

पूरे दिन अलग अलग लोगों ने अपने हुनर दिखाए, बिज़नेस के तरीके, एवं कई तरीके के घरेलु उद्योगों से परिचित कराया। कई बातें इस आयोजन की प्रेरणादायक रही, जैसे ‘शेरोन प्रभाकर एवं मेजर मोहम्मद अली शाह’ का कॉन्वेरसशन, ओम पुरी फाउंडेशन की चेयरपर्सन नंदिता पूरी का व्यक्तव्य, जीना एअर्थिवा, एवं ‘सिंगल वीमेन शो’ अदाकारा सुजाता मेहता द्वारा।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन WEE वी की संस्थापिका एवं चैयरपर्सन चैताली चटर्जी, ने किया और E4BM भी उनके ही दिमाग की उपज है। इसके जरिये लोगो को सफलता के कई स्त्रोत उपलब्ध हो रहे हैं।

इस वक़्त WEE के ६ शहरों, मुम्बई दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, पुणे एवं बैंगलोर से  १७०० से ज़्यादा सदस्य शामिल हैं।

WEE वी से जुड़ने के लिए sheron.scs@gmail.com

By admin